कभी चाचा कभी मामा कहते हुये लोगो से लिपट जाता है युवक फिर उड़ा लेता है। उनके जेवर चाचा मामा नाम से रहे सावधान पढ़े पूरी खबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कभी चाचा कभी मामा कहते हुये लोगो से लिपट जाता है युवक फिर उड़ा लेता है। उनके जेवर चाचा मामा नाम से रहे सावधान पढ़े पूरी खबर



अर्जुन जाट पिता रमेश जाट उम्र 49 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग


चाचा कहते हुए गले मिलकर गले से सोने की चेन चुराने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में। 

चुराई हुई 3 लाख 63 हजार रूपये कीमती सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त।


जबलपुर
|कभी चाचा कभी मामा कहते हुये लोगो से लिपट जाता है युवक फिर उड़ा लेता है उनके जेवर चाचा मामा नाम से रहे सावधान बड़े ही शातिराना अंदाज में लोगों के बदन से पलक झपकते ही चोरी कर लेता है सोने चांदी के गहने आज आया पुलिस के हाँथ शातिर को पुलिस ने किया  गिरफ्तार इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना लार्डगंज में दिनाॅक 7-8-21 को रात 9 बजे अभिषेक गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी निवाड़गंज नरियल वाली गली ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्रापर्टी का काम करता है, दिनाॅक 6-8-21 को रात 11-45 बजे अपने दोस्तों के साथ चौपाटी पार्टी करने के बाद अपने घर एक्टीवा गाड़ी से निकला था, जैसे ही अपने घर के सामने पहुंचा तभी उसके पीछे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 40 वर्ष का जो चेहरे पर सफेद कपड़ा बांधे था,  मैस्ट्रो गाड़ी से आया और चाचा कहकर गले मिला और पैर छूने लगा तो उसने उस व्यक्ति को दूर किया, फिर घर के अंदर जाकर कपड़े बदले तब उसे पता चला कि उसके गले मे पहनी हुई 70 ग्राम वजनी सोने की चेन नहीं मिली, अज्ञात व्यक्ति उसकी गले से चैन चोरी कर ले गया है। अब तक तलाश करता रहा पता नहीं चला है। रिपोर्ट पर धारा  379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि इस प्रकार की घटनायें बेलबाग कंजड़ मोहल्ला निवासी अरूण जाट द्वारा की जाती है जानकारी मिलने पर कंजड़ मोहल्ला स्थित अरूण जाट के घर दबिश दी जो घर से फरार मिला।

आज दिनाॅक 11-8-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर गोलबाजार मे दबिश देते हुये संदेही अर्जुन जाट पिता रमेश जाट उम्र 49 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर उक्त घटना कारित करते हुये गले से चेन चुराना स्वीकार किया, आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई चेन वजनी 66.640 ग्राम कीमती 3 लाख 63 हजार रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त करते हुये और भी वारदातों के संबंध में  पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी अरूण जाट कभी चाचा कभी मामा कहते हुये लोगो से लिपट कर इसी प्रकार की घटना करता है, अरूण जाट के विरूद्ध थाना ओमती में 4 एवं थाना बेलबाग मे 6 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध होकर मान्नीय न्यायालय में विचाराधीन है।


उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप निरीक्षक इंजन सिंह, सहायक उप निरीक्षक जमुना प्रसाद, प्रधान आक्षक श्याम सुंदर, आरक्ष सुरजीत,दान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।