बगैर रायल्टी नर्मदा की रेत चोरी कर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं ओवर लोड हाइवा, चालक गिरफ्तार, हाईवा मय रेत के जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बगैर रायल्टी नर्मदा की रेत चोरी कर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं ओवर लोड हाइवा, चालक गिरफ्तार, हाईवा मय रेत के जप्त


रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त हाईवा चालक गिरफ्तार, हाईवा मय रेत के जप्त।


जबलपुर
|बगैर रायल्टी नर्मदा की रेत चोरी कर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं ओवर लोड हाइवा शासन प्रशाशन की आंख में धूल झोंक रहे रेत व्यापारी,रेत से भरे हाईवा को रोकने पर जब पुलिस ने रेत की रायल्टी माँगी तो ड्राईवर ने हाँथ खड़े कर दिये, इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक ने बताया कि आज दिनांक 12-8-21 की सुबह लगभग 10 बजे दौरान इलाका भ्रमण ग्राम भ़ड़पुरा शनि मंदिर के पास चरगवां शहपुरा रोड आइशर कम्पनी का हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6409  शहपुरा तरफ जाता दिखाई दिया  जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय गोंड़ उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 नया मोहल्ला शहपुरा का रहने वाला बताया हाईवा को चैक करने पर रेत भरी थी  जिससे रेत की रायल्टी के संबंध में पूछने पर नही होना बताते हुये रेत को भड़पुरा नर्मदा घाट से चोरी कर लाना बताया, आरोपी संजय गोंड़ से उक्त ट्रक हाईवा आईसर कम्पनी क्रमांक एमपी 20 एचबी 6409 मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एंव 4/21 खनिज अधिनियम तथा 53 गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका -  रेत के अवैध परिवहन में लिप्त   आरोपी को  रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक संतोष सेन, आरक्षक अक्षय मौर्य की सराहनीय भूमिका रही।