नर्मदा की रेत चुरा कर ले जा रहे हाईवा को पुलिस ने किया जप्त मालिक की तलाश जारी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

नर्मदा की रेत चुरा कर ले जा रहे हाईवा को पुलिस ने किया जप्त मालिक की तलाश जारी


 रेत का अवैध उत्खनन कर हाईवा मे लोड कर ले जाते हाईवा चालक पकड़ा गया, हाईवा मालिक की तलाश, हाईवा चोरी की रेत सहित जप्त।


जबलपुर
|नर्मदा नदी से रेत व्यापारी धड़ा धड़ रेत चोरी कर शासन को लगा रहे हैं लाखों रूपये का चूना शासन को बगैर रायल्टी की कीमत दिये ही धड़ेल्ले से दौड़ा रहे हैं हाइवा रात के अंधेरे में हो रहा है रेत का खेल खनिज विभाग हुआ फुस्स रेत चोरी के संबंध में थाना प्रभारी चरगवॉ  विनोद पाठक ने बताया कि आज दिनॉक 26-8-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गंगई में एक हाईवा क्रंमाक एमपी 20 एचबी 6137 में रेत चोरी कर भरकर ले जा रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक कैलाश पटेल एवं राजेश के साथ ग्राम गंगई मे दबिश दी गयी, जहॉ हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6137 आते हुए दिखाई दिया जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछा गया चालक ने अपना नाम अशोक यादव उम्र 33 वर्ष निवासी भिड़की बताया, हाईवा में लोड रेत के सम्बंध में पूछताछ करने पर रायल्टी नहीं होना बताते  हुये उक्त हाईवा पिंटू पटेल निवासी यादव कालोनी का होना तथा हाईवा मालिक पिंटू पटेल के कहने पर नर्मदा नदी धरती कछार घाट से रेत चोरी कर बेचने हेतु ले जाना बताया।  हाईवा चालक एवं मालिक के विरूद्ध धारा 379,414, 109 भादवि एवं 4(2) खान खनिज अधिनियम, 53 गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए हाईवा मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।