82 बॉटल अंग्रेंजी महंगी शराब के साथ पुलिस ने आरोपीयो को धर दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

82 बॉटल अंग्रेंजी महंगी शराब के साथ पुलिस ने आरोपीयो को धर दबोचा

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 16 कार्टूनो में 82 बॉटल अंग्रेंजी शराब कीमती 1 लाख रुपए की एवं शराब बिक्री के नगद 52 हजार 400 रूपये जप्त।



थाना तिलवारा की टीम को 2 आरोपियों को अवैध शराब के  साथ रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।


जबलपुर
|पुलिस ने फिर सक्रिय शराब तस्करो को धर दबोचा इस संबंध मे पुलिस ने बताया की तिलवारा थाना में दिनॉक 9-9-21 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश मैदान तिलवारा के पास नीरज श्रीवास्तव अपने किराये के मकान मे अवैध रूप से अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब रखकर होम डिलेवरी कर बिक्री कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, जहॉ नीरज श्रीवास्तव अपने छोटे भाई आशीष श्रीवास्तव के साथ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा, एवं दोनों को सूचना से अगवत कराते हुये तलाशी ली जो कमरे में 3 कार्टून में 32 बॉटल रायल स्टेग, 1 कार्टून में 12 बॉटल ब्लैडंर प्राईड, 1 कार्टून में 9 बॉडल 100 पाईपर, 1 कार्टून में 8 बॉटल मैकडावल न. 1 व्हिस्की, 1 कार्टून में 7 बॉटल टीचर हाईलैण्ड, 1 कार्टून में 4 बॉटल मैकडावल न. 1 रम, 1 कार्टून में 3 बॉटल वैट 69, 4 बॉटल ओल्ड मंग, 3 बाटल ब्लैक डाग सिनेटरी अवैध रूप से रखी मिली दोनों आरोपीयों से 16 कार्टूनो में 82 बॉटल अंग्रेंजी शराब कीमती 52 हजार 400 रूपये की जप्त करते हुये आरोपी नीरज श्रीवास्तव उम्र 41 वर्ष निवासी गणेश मैदान तिलवारा एवं आशीष श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष निवासी सिद्ध नगर गढा पुरवा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 

उल्लेखनीय भूमिका - 2 आरोपी भाईयो को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी तिलवारा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार सैयाम के नेतत्व में सहायक उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अशेाक, सच्चिदानंद, रमेश, प्रवीण, आरक्ष्क हरीश , हरिसिंह की सराहनीय भूमिका रही।