मुद्रा योजना का दायरा बढ़ाने शुरू हुआ अभियान,50 हजार से 10 लाख तक लोन स्वीकृत करने के जारी हुए निर्देश।
उद्योग आयुक्त ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश,युवा वर्ग को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य।
जिला, ब्लॉक स्तर पर बैंकों द्वारा 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रमों में मुद्रा ऋण के प्रकरण बनाए जाएँगे।
जबलपुर |मुद्रा योजना का दायरा अब बढ़ा दिया गया है। इसे बढ़ाकर 50 हजार से 10 लाख तक कर दिया गया है।मुख्यमंत्री शिवराज ने युवाओं को रोजगार देने के लिए मुद्रा योजना का दायरा व्यापक किए जाने की मंशा अनुरूप प्रदेश में जिला स्तर पर क्रेडिट आउटरीच अभियान में बड़ी संख्या में मुद्रा लोन दिए जाने के निर्देश सभी जिला उद्योग कार्यालयों के लिए उद्योग आयुक्त पी.नरहरि को निर्देश दे दिए गए हैं।
उद्योग आयुक्त नरहरि ने बताया कि इसमें युवा वर्ग को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है। युवा वर्ग ऋण लेकर सूक्ष्म उद्योगों के माध्यम से न केवल आजीविका कमाता है वरन् रोजगार प्रदाता बनता है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलती है और क्षेत्र का विकास होता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये उद्योग आयुक्त श्री पी.नरहरि ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए जिला कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना केन्द्र सरकार की लोकप्रिय और व्यापक स्वरोजगार योजना है। जिसमें गैर कार्पोरेट कारोबार से आय के लिये लोगों को विनिर्माण, व्यापार और सेवा गतिविधियों के लिये 50 हजार से 10 लाख रूपए तक का ऋण दिया जाता है। इस योजना में वाणिज्यिक बैंक, आर.आर.बी, एम.एफ.आई, एन.बी.एफ.सी और लघु वित्त बैंकों द्वारा मुद्रा ऋण दिये जाते हैं।
अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर दायरा बढ़ाएं
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभांवित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसमें जिला, ब्लॉक स्तर पर बैंकों द्वारा 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रमों में मुद्रा ऋण के प्रकरण बनाए जाएँगे। सभी प्रमुख जिला, ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी का बैनर, होर्डिंग प्रदर्शित किये जाएंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सकें। मुद्रा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बैंकों के समन्वय से जिला, ब्लॉक स्तर पर प्रतिमाह कम में कम एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। परम्परागत मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से इस योजना के लाभांवित हितग्राहियों की सफलता की कहानियों का प्रसारण कर अन्य हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित किया जाएगा।
जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों, समारोह आदि में मुद्रा योजना का विशेष रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधि के माध्यम से मुद्रा ऋण प्राप्त हितग्राहियों को ऋण वितरण कराया जाएगा। योजना की संपूर्ण मॉनीटरिंग जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी।