दनादन किए हवाई फायर मचाया बलवा दोनों पक्षों के 7 आरोपी गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दनादन किए हवाई फायर मचाया बलवा दोनों पक्षों के 7 आरोपी गिरफ्तार


बलवा कर प्राणघातक हमला एवं हवाई फायर करने वाले दोनों पक्षों के 7 आरोपी गिरफ्तार।


हवाई फायर करने वाले फरार 3 की तलाश, घटना में प्रयुक्त दोनों बुलेरो वाहन जप्त।

घटना में प्रयुक्त रॉड, डण्डे एवं दोनों बुलेरो वाहन तथा एक जिंदा कारतूस एवं 1 चला हुआ कारतूस जप्त।


जबलपुर|दनादन हवाई फायर कर रात में बलवा मचाने वाले दोनों पक्षों के 7 आरोपीयों  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की थाना तिलवारा में दिनांक 29-9-21 को जोधपुर पड़ाव में मारपीट में घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराये जाने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुँची पुलिस को शुभम चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी धनी की कुटिया अधारताल ने बताया कि वह मनीष अगरबत्ती वाले की कम्पनी में बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीके 4255 चलाता है। दिनांक 29-9-21 की रात लगभग 8 बजे से 30-9-21 के 6 बजे तक डियूटी थी। वह रात लगभग 8 बजे प्लाजा उखरी आफिस में पहुँचकर अपनी गाड़ी लेकर अपने साथ डियूटी में चलने वाले स्टाफ दीपक जाटव, मनीष ठाकुर, विशाल चौधरी, गुड्डू चौरसिया को बैठाकर पेट्रोलिंग करने हेतु तेवर, सिवनी टोला, जोधपुर होते हुये चरगवां तरफ जाने के लिये निकला था। रात लगभग 11-45 बजे जैसे ही अपनी गाड़ी चलाते हुये जोधपुर पड़ाव मोड़ पहुँचे तभी राव कम्पनी की बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीके 4455 जोध़पुर पड़ाव मोड़ पर खड़ी थी। जिसका ड्रायवर जोगेन्द्र सिंह, एवं धर्मेन्द्र सिंह परमार, सर्वेश सिंह भदौरिया, छोटू उर्फ शिवम परमार, हरिसिंह ठाकुर रोड पर खड़े होकर हमारी गाड़ी रोके सभी लोग डंडा राड लिये थे। जो गाली गलौज करते हुये बोले कि यहां क्यों घूम रहे हो, तुम लोग गाड़ी चैक करने वाले कौन होते हो तो उसके साथी दीपक जाटव, विशाल, आशीष ठाकुर, गुडडू चौरसिया नीचे उतरे और गाली देने से मना किया इसी बात पर जोगेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,छोटू परमार, हरि सिंह, सर्वेस भदौरिया विवाद करने लगे तथा गुडडू को हरि सिंह ने हाथ मुक्को व छोटू परमार ने माथे में डंडा मारा, वह डरकर भागने लगा तब धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि पकड़ो साले को जान से मार दो एैसा कहकर जान से मारने की नियत से धर्मेन्द्र सिंह ने रॉड से तथा सर्वेश सिंह भदौरिया एवं जोगेन्द्र ने डंडे से हमला कर  सिर, हाथ में  चोटें पहुँचा दी तथा सभी जान से मारने की धमकी देते हुये बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीके 4455 में बैठकर भाग गये।

वहीं थाना तिलवारा में आज दिनांक 30-9-21 को सर्वेश सिंह भदौरिया उम्र 51 वर्ष निवासी रायल सिटी चौकीताल भेड़ाघाट ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अराध्या ग्रुप के जीएम गजेन्द्र सिंह के यहां काम करता है, दिनांक 29-9-21 को वह कम्पनी की बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीके 4455 में बैठकर चालक जोगेन्द्र के साथ एवं गाड़ी से धर्मेन्द्र परमार, छोटू उर्फ शुभम, हरि सिंह के साथ सिवनीटोला तरफ से जोधपुर पड़ाव मोड पर रात लगभग 11-15 बजे रेत की गाड़ी देख रहे थे। उसी समय मनीष अगरबत्ती वाले की बुलेरो क्रमांक एमपी 20 सीके 4255 से आये गाड़ी को रोककर दीपक जाटव से पूछे कहां से आ रहे हो तो दीपक ने कहा कि चौकीताल तरफ से आ रहे हैं। उसने दीपक से कहा कि 3, 4 गाड़ियों का लोकेशन है उनकों चैक करना है, तो दीपक जाटव एवं दीपक जाटव के साथ वाले गाली गलौज करते हुये बोले कि तुम कौन होते हो गाड़ी चैक करने वाले, उसने गालियां देने से मना किया तो दीपक जाटव, विशाल, आशीष चौरसिया, गुडडू चौरसिया, शुभम चौधरी सभी हाथ मे डंडा लिये थे। जो हम लोगों से झुमट गये, दीपक जाटव  पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर सभी लोगों को डराने लगा, आशीष ठाकुर ने डंडा से हमला कर उसे एवं जोगेन्द्र के हाथ, पैर, हाथ में चोट पहुँचा दी, उसके साथ वाले चिल्लाये तो दीपक जाटव, विशाल, आशीष, गुड्डू चौरसिया, शुभम चौधरी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रिंयका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे।

शुभम चौधरी की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 307, 341, 147, 148, 506 भादवि एवं सर्वेश सिंह भदौरिया की रिपोर्ट पर धारा 336, 323, 294, 147, 148, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी तिलवारा परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक राहुल सैयाम  के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी जोगेन्द्र सिंह, एवं धर्मेन्द्र सिंह परमार, सर्वेश सिंह भदौरिया, छोटू उर्फ शिवम परमार, हरिसिंह ठाकुर तथा गुडडू चौरसिया, शुभम चौधरी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त रॉड, डण्डे एवं दोनों बुलेरो वाहन तथा एक जिंदा कारतूस एवं 1 चला हुआ कारतूस जप्त करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, मान्नीय न्यायालय द्वारा आरोपी जोगेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह परमार, सर्वेश सिंह भदौरिया, छोटू उर्फ शिवम परमार, हरिसिंह ठाकुर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया, फरार आरोपी दीपक जाटव, विशाल, आशीष चौरसिया, की तलाश जारी है।