बबलू पंडा उर्फ दिलीप सिंह भदोरिया हत्याकांड का आखिरी फरार आरोपी सुखदेव उर्फ बाबा सोनकर को मंडला पुलिस ने धर दबोचा है।मंडला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बरेला जबलपुर से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।
मंडला|सनसनीखेज बबलू पंडा उर्फ दिलीप सिंह भदोरिया हत्याकांड के आखिरी फरार आरोपी सुखदेव उर्फ बाबा सोनकर को गिरफ्तार करने में मंडला पुलिस को सफलता हासिल हुई है, बरेला जबलपुर से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। इसके पहले 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बतादें कि 12 अगस्त की रात लगभग 09ः30 बजे बबलू पंडा उदयपुर थाना बीजाडांडी स्थित दशमेश ढाबा में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिससे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर से आरोपियो के विरूद्ध थाना बीजाडांडी में धारा 302,307,294,120 बी, 34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया था। थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान हत्याकांड में शामिल 10 आरोपितों में से 09 आरोपित आकाश सोनकर, अमित श्रीवास्तव, हिमांशु उर्फ हनी सोनकर, सुमित यादव, विशाल चक्रवर्ती, रोहित सोनकर, नीरज सोनकर, सौरभ सोनकर तथा कैलाश उर्फ दस्सु यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा घटना कि गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बीजाडांडी को प्रकरण के आखिरी फरार आरोपी सुखदेव उर्फ बाबा सोनकर जो कि घटना के दिन से लगातार फरार चल रहा था कि गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेन्द्र सिंह कवर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास आकांक्षा परस्ते के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी कि अलग अलग टीम गठित कर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान गठित टीम को मुखबिर एंव सायबर सेल टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर विशेष टीम थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पंकज विश्वकर्मा एंव टीम द्वारा लगातार तलाश पतासाजी कर बरेला जिला जबलपुर में अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर आखिरी फरार आरोपी सुखदेव उर्फ बाबा सोनकर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
सराहीन भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, सउनि मेहन्त लाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक 494 संतोष नाग, कार्य. प्र.आर. 186 पूरन इडपाचे, कार्य. प्र.आर. 64 रवीन्द्र मरावी, आर. 224 अभिषेक मिश्रा, आर. 187 आलोक मरावी, चा.आर. विजय एंव सायबर सेल से सुरेश भटेरे कि विशेष भूमिका रही।