स्पोर्ट्स क्लब के पीछे बने कमरे में चल रहे जुंए के फड़ पर रेड 9 जुंआड़ी गिरफ्तार।
जुंए एंव फड़ से नगद 01 लाख 80 हजार रूपये एंव 12 मोबाइल जप्त।
जबलपुर|गोराबाजार थानान्तर्गत तिलहरी मंडला रोड स्पोर्टस क्लब के पीछे बने कमरे मे चल रहे जुंए के फड़ पर पुलिस ने छापा मारा और जुंआडिओं से लाखो रूपये जप्त किए पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 23.11.2021 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि स्पोर्टस क्लब के पीछे बने कमरे में कुछ जुंआड़ी ताश पत्तों पर रूपयों का हार जीत का दांव लगाकर जुंआ मन्ना खेल रहे है, सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा तुषार सिंह के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक जबलपुर सौरभ तिवारी, थाना गोराबाजार में पदस्थ उनि अकबाल बहादुर के द्वारा हमराह बल को लेकर पतासाजी करते हुये घेराबंदी कर मुखबिर के बताये स्थान स्पोर्टस क्लब के पीछे बने कमरे में दबिश दी गयी गयी, कमरे के अंदर 09 जुंआड़ी मिले जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।
1. मजहर अली पिता कायम अली उम्र 34 वर्ष निवासी बड़ी खरेमाई मंदिर के सामने
2. आबिद खान पिता कादर खान उम्र 45 वर्ष निवासी भानतलैया जदुआ कुंआ
3. संस्कार केशरवानी पिता अशोक केशरवानी उम्र 22 वर्ष निवासी शंकर मंदिर के पास गलगला
4. वंश जैन पिता बंटी जैन उम्र 22 वर्ष निवासी पेन्टीनाका
5. अब्दुल हमीद पिता अब्दुल हकीम उम्र 47 वर्ष निवासी बढई मोहल्ला फूटाताल
6. राजेश सतवानी पिता आलम चंद्र सतवानी उम्र 30 वर्ष निवासी लालमाटी कांचघर दुर्गा मंदिर के पास
7. मोहसिन खान पिता बाकर खान उम्र 34 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प पुलिस चौकी के पास
8. मोईन खान पिता कल्लू कड़े वाले उम्र 28 वर्ष निवासी जदुआ कुंआ भानतलैया
9. वेटर सचिन यादव पिता रीतलाल यादव उम्र 37 वर्ष निवासी गोराबाजार कलारी के पीछे
पुलिस ने इन सभी को ताश पत्तों पर रूपयों का हार-जीत का दांव लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।पुलिस ने कब्जे एंव फड़ से नगद 01 लाख 80 हजार रूपयें एंव 12 मोबाईल तथा ताश के 52 पत्तें जप्त करते हुये इनके विरूद्ध थाना गोराबाजार में जुंआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।