वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी लाखो रूपये की शराब - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी लाखो रूपये की शराब

अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन पर बड़ी कार्यवाही।


कार्यवाही मै जप्त मदिरा की कीमत लगभग एक लाख 17 हजार रुपये एवं वाहन की कीमत एक लाख रुपये है।


जबलपुर|अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन व सहायक आबकारी आयुक्त रवीन्द्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन में आज बड़ी तादाद में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय एवं परिवहन पर कार्यवाही की गई। आबकारी अधिकारी ने बताया कि निवास- जबलपुर रोड एवं पड़वार रोड के मार्ग संगम में वाहन चैकिंग के दौरान एक मारुति ओमनी वेन वाहन में 8 पेटी बॉम्बे रम विदेशी मदिरा ,7 पेटी गोवा रम विदेशी मदिरा एवं 3 पेटी बॉम्बे व्हिस्की विदेशी मदिरा कुल 18 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गई। प्रत्येक पेटी में 9 बल्क लीटर के हिसाब से कुल 162 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद की गई। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम विनोद परस्ते पिता बिहारी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पचपेढी थाना जबलपुर बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा उक्त मदिरा का कोई पास परमिट प्रस्तुत नही की गई एंव मदिरा का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी को मौके पर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000 की धारा 34 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही मै जप्त मदिरा की कीमत लगभग एक लाख 17 हजार रुपये एवं वाहन की कीमत एक लाख रुपये है।

कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर मरावी, मुख्य आरक्षक नरेंद्र उइके आरक्षक प्रकाश लाडिया, मलैया सिंह कुंजाम, आनंद गुप्ता उपस्थित रहे।