8 अपराधियों का जिलाबदर 7 को थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश 48 घंटे के भीतर जबलपुर जिले सहित इन जिलों से किया बाहर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

8 अपराधियों का जिलाबदर 7 को थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश 48 घंटे के भीतर जबलपुर जिले सहित इन जिलों से किया बाहर

आठ अपराधियों का जिलाबदर सात को थाने में हाजिरी दर्ज करानी होगी।


जिला बदर की छह माह की अवधि के दौरान ये अपराधी इन जिलों की राजस्व सीमा में प्रवेश एवं निवास भी नहीं कर सकेंगे।

जबलपुर|जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये आठ आदतन अपराधियों का उनकी समाजविरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से छह माह की कालावधि के लिये जिला बदर कर दिया है। तथा सात अपराधियों को सप्ताह में एक बार संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी दर्ज कराने के निर्देश दिये है। 

 जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिन अपराधियों का जिला बदर किया गया है उनमें मेहता पेट्रोल पंप के सामने स्नेह नगर निवासी राकेश उर्फ रक्कू पटैल पिता महेश पटैल उम्र 33 वर्ष, पुरानी बस्ती मानेगांव रांझी निवासी सतपाल उर्फ अनिल उर्फ अमित गोंटिया पिता राजाराम गोंटिया उम्र 30 वर्ष, छुई मोहल्ला थाना बेलबाग निवासी सचिन उर्फ घेचु पिता बिन्देश्वरी विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष, विस्थापित बस्ती तिलहरी फेस-दो निवासी गोलू उर्फ नीलेश पटैल पिता मोहन सिंह पटैल उम्र 24 वर्ष, परियट धर्मशाला के पास पनागर निवासी भूरा उर्फ दुर्गेश यादव पिता मस्तराम यादव उम्र 27 वर्ष, गुरूनानक वार्ड पनागर निवासी नरेन्द्र उर्फ नर्रू राय पिता लखपति राय उम्र 42 वर्ष, बूढ़ी खेरमाई मंदिर के पास कैलाशपुरी गुप्तेश्वर निवासी विक्की सोनकर पिता रामभवन सोनकर उम्र 32 वर्ष तथा पटेल नगर महारापुर निवासी विनय साहनी पिता रामबली साहनी उम्र 20 वर्ष शामिल है। 

 जिला दण्डाधिकारी ने जिला बदर के आदेश में इन आठों अपराधियों को 48 घंटे के भीतर जबलपुर जिले सहित सिवनी, नरिंसहपुर, मण्डला, डिंडौरी, कटनी, दमोह एवं उमरिया जिले की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने के निर्देश दिये हैं। आदेश में कहा गया है कि जिला बदर की छह माह की अवधि के दौरान ये अपराधी इन जिलों की राजस्व सीमा में प्रवेश एवं निवास भी नहीं कर सकेंगे। 

 आठ अपराधियों के जिला बदर के अलावा जिन सात अपराधियों को सप्ताह में एक दिन थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश दिये गये है उनमें संजय गांधी नगर सदर निवासी निखिल पासी उम्र 22 वर्ष को प्रत्येक बुधवार को केण्ट थाना में, सती चौक बड़ी खेरमाई मंदिर के पास हनुमानताल निवासी हिमांशु उर्फ कल्लू कोरी उम्र 32 वर्ष को प्रत्येक मंगलवार को हनुमानताल थाना में, ग्राम अमगंवा थाना खितौला निवासी प्रहलाद पटैल उम्र 28 वर्ष को प्रत्येक मंगलवार को खितौला थाने में, दुर्गा चौक हनुमानताल निवासी डिम्पल उर्फ विमल सोनकर उम्र 22 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को हनुमानताल थाने में, कांचघर कुचबंधिया मोहल्ला निवासी जानू कुचबंधिया उम्र 28 वर्ष को प्रत्येक बुधवार को घमापुर थाने में, कांचघर कुचबंधिया मोहल्ला निवासी कल्पन कुचबंधिया उम्र 50 वर्ष को प्रत्येक बुधवार को घमापुर थाने में तथा मालबाबा संजय नगर गणेश चौक निवासी नारायण जायसवाल उम्र 54 वर्ष को प्रत्येक सोमवार को आधारताल थाने में हाजिरी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये है।