देर रात 11 बजे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा,नगर निगम कमिश्नर और राजस्व पुलिस के अमले के साथ सड़को पर निकले और बाहर बैठे और सोने वाले लोगो को रेन बसेरा शिफ्ट कराया।
जबलपुर |कड़कड़ाती ठंड में सड़क किनारे सो रहे लोगों के लिए मसीहा बन कर आये जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज मंगलवार को नगर निगम आयुक्त के साथ देर रात कचहरी वाले बाबा की दरगाह, हाईकोर्ट के आसपास, मालगौदाम चौक एवं इंदिरा मार्केट क्षेत्र का भ्रमण किया, और कड़कड़ाती ठंड में सड़क किनारे सो रहे लोगों को गोकुलदास धर्मशाला स्थित रैनबसेरा में शिफ्ट कराया, इस मौके पर कलेक्टर रैनबसेरा भी पहुँचे, और यहाँ ठहरे लोगों से बात की
भ्रमण के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मालगोदाम चौक से गुजर रहे रेत से भरे हाइवा को रुकवाया, हाइवा में रेत की ओव्हरलोडिंग की गई थी,कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हाइवा के दस्तावेजों की जांच करने तथा इसे थाने में खड़ा कराने के निर्देश दिये।