दुग्ध वाहन के ड्राइवर से जैसै ही अधिकारियों ने नाम पता पूछा दूध का वाहन लेकर रफू चक्कर हुआ ड्राइवर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दुग्ध वाहन के ड्राइवर से जैसै ही अधिकारियों ने नाम पता पूछा दूध का वाहन लेकर रफू चक्कर हुआ ड्राइवर

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लिये वाहन रोककर दूध के सेम्पल, पूछताछ करने पर वाहन सहित फरार हो गया था ड्राइवर।





थाने में सूचना देकर पुलिस प्रशासन के सहयोग से डेयरी मालिक को बुलाकर लिया गया दूध का सेम्पल।

 


जबलपुर |दुग्ध वाहन के ड्राइवर से जैसै ही अधिकारियों ने नाम पता पूछना शुरु किया तो गाड़ी का ड्राइवर दूध का वाहन लेकर ही रफू चक्कर हो गया,मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा अधारताल चौराहे के पास एक दुग्ध वाहन को रोका गया। वाहन में 15 डिब्बे दूध से भरे थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार दुग्ध वाहन का ड्राइवर नाम पता पूछने पर वाहन सहित फरार हो गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव द्वारा अधारताल थाने में सूचना देकर पुलिस प्रशासन के सहयोग से डेरी मालिक अभिषेक बड़गैयाँ को मौके पर बुलाकर दूध का सेम्पल लिया गया।




बिना लाइसेंस के डेरी मालिक बेच रहा था दूध

डेरी मालिक द्वारा सही नाम पता नहीं बताये जाने पर आधारकार्ड मांग कर उसके नाम का सत्यापन किया गया। डेरी मालिक द्वारा नाम पता बराबर गलत बताया जा रहा था। मौके पर दूध विक्रय का लाइसेंस भी नही पाया गया। इसलिए बिना लाइसेंस दूध विक्रय का प्रकरण बनाया गया। मौके पर ही दूध विक्रेता गुड्डू खान से भी दूध का सैंपल लिया गया। इसी क्रम में रसल चौक स्थित अजय डेरी से दूध एवं पनीर का नमूना लिया गया। समस्त नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, मुकुंद झरिया, सारिका दीक्षित उपस्थित रहे।