6 अपराधियों को सप्ताह के एक दिन पुलिस थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश जारी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

6 अपराधियों को सप्ताह के एक दिन पुलिस थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश जारी

छह अपराधियों को थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश हुए जारी।



जबलपुर
|जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छह अपराधियों को उनकी अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से सप्ताह के एक दिन पुलिस थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश दिये है।


इन अपराधियों में सिंघी कैंप निवासी मीरा उर्फ मच्छी सोनकर पति मुन्ना सोनकर उम्र 53 वर्ष को प्रत्येक बुधवार को छह माह तक हनुमानताल थाने में, कंजड़ मोहल्ला बेलबाग निवासी लकी उर्फ जयकुमार ठाकुर उम्र 23 वर्ष को नौ माह तक प्रत्येक बुधवार को बेलबाग थाने में, वाजपेई कम्पाण्ड सदर निवासी रितेश उर्फ चिण्टू रजक उम्र 45 वर्ष को छह माह तक प्रत्येक बुधवार को केण्ट थाना में, ओमकला मंदिर के पास घमापुर निवासी स्वप्निल वर्मा उम्र 20 वर्ष को छह माह की अवधि के लिये प्रत्येक बुधवार को थाना घमापुर में, काली मंदिर बाबाटोला निवासी देवकरण उर्फ देवा उम्र 40 वर्ष को छह माह तक प्रत्येक बुधवार को थाना हनुमानताल में तथा रज्जन डेरी के पास बल्दी कोरी को दफाई निवासी गोपाल चौधरी उम्र 37 वर्ष को छह माह की अवधि के लिये प्रत्येक बुधवार को घमापुर थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश दिये गय हैं।