भारतीय सेना में भर्ती के नए नियम, 40000 वैकेंसी ओपन होंगी।
भर्ती के लिए केवल 17 साल से 21 साल के युवा ही आवेदन कर सकेंगे। चार साल की सर्विस के पूरा हेने के बाद अभ्यर्थियों को वापस भेज दिया जाएगा।
नई दिल्ली| सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, भारत की तीनों सेनाओं में भर्ती के नए नियम केंद्र सरकार द्वारा मंजूर कर लिए गए, इसके साथ ही भारत की थल सेना, वायु सेना एवं नौसेना में 40000 वैकेंसी ओपन करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से भारतीय सेना में भर्ती के लिए नई नियमों को मंजूरी दे दी गई है। नए नियमों के तहत तीनों सेना में कुल 40,000 अभ्यर्थियों की भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए केवल 17 साल से 21 साल के युवा ही आवेदन कर सकेंगे। चार साल की सर्विस के पूरा हेने के बाद अभ्यर्थियों को वापस भेज दिया जाएगा। 25 प्रतिशत सिपाहियों को उनके परफार्मेस के मुताबिक 15 साल के लिए स्थाई कर दिया जाएगा।
वापिस भेजे जाने वाले अभ्यर्थियों को पेंशन का लाभ नहीं दिया जाएगा, लेकिन उन्हें ब्याज समेत 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 30 से 40 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा सैनिकों को जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा। सिपाहियों का 48 लाख रुपए का बीमा भी करवाया जाएगा। वहीं सैनिक के किसी कारणवश विकलांग होने पर उसे 15 से 44 लाख रुपए दिए जाएंगे।