आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले एंव शांति व्यवस्था भंग करने वाली पोस्ट व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर आदि को लेकर जबलपुर पुलिस की संस्कारधानी वासियों से विनम्र अपील - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले एंव शांति व्यवस्था भंग करने वाली पोस्ट व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर आदि को लेकर जबलपुर पुलिस की संस्कारधानी वासियों से विनम्र अपील

जबलपुर पुलिस की संस्कारधानी वासियों से विनम्र अपील अफवाहों पर ध्यान न दें।



आपकी सभी ऑनलाईन गतिविधियाँ जबलपुर पुलिस की निगरानी में हैं।




जबलपुर |समस्त संस्कारधानी वासियों से जबलपुर पुलिस विनम्र अनुरोध करती है कि जबलपुर जिले की सामाजिक समरसता, सद्भाव एंव शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाये रखने में जबलपुर पुलिस का सहयोग करें।

किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधियों का हिस्सा न बने और कोई ऐसा कृत्य न करें, जिससे कि की शांति व्यवस्था भंग हो, किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले एंव शांति व्यवस्था भंग करने वाली पोस्ट व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल नेटवर्किंग साईट पर प्रसारित न करें।


आपकी सभी ऑनलाईन गतिविधियाँ जबलपुर पुलिस की निगरानी में हैं। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट या टिप्पणी करते पाया जाता है तो उसके एंव उस ग्रुप के एडमिन के विरूद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम ( आईटी एक्ट ) एंव भारतीय दण्ड विधान की धाराओं के अन्तर्गत कठोर बैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


सोशल मीडिया Facebook/WhatsApp / Twitter आदि पर असमाजिक तत्वों द्वारा वायरल की जाने वाली आपत्तिजनक गतिविधि एंव भ्रामक, असत्य अफवाहों पर ध्यान न देवें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल संबंधित याने, पुलिस कण्ट्रोल रूम जबलपुर के मोबाइल नम्बर 7587632700 एंव दूरभाष क्रमांक 0761-2676100, 2676102 तथा 100 नम्बर पर सूचित करें ।


जबलपुर पुलिस द्वारा जनहित में जारी