नर्मदा नदी के सभी घाटों पर नौका संचालन पर लगा प्रतिबंधित घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की लोगों को लगातार सूचना दी जा रही है।
नर्मदा नदी के सभी घाटों सिद्धघाट, ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट और लम्हेटाघाट में नौका संचालन पर रोक लगा दी गई है।
जबलपुर |बरगी बांध के 13 गेट खुल जाने से नर्मदा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि को देखते हुये गोरखपुर अनुभाग के अंतर्गत नर्मदा नदी के सभी घाटों सिद्धघाट, ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट और लम्हेटाघाट में नौका संचालन पर रोक लगा दी गई है। घाटों पर नौका संचालन को प्रतिबंधित करने का आदेश एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी ने जारी किया है।
एसडीएम गोरखपुर ने घाटों का भ्रमण भी किया । उन्होंने बताया कि सावधानी के तौर पर ग्वारीघाट के सभी एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग कर अस्थाई पुलिस चौकी बनवा दी गई है, दुकानों को व्यवस्थित किया गया है तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम से घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की लोगों को लगातार सूचना दी जा रही है ।