80वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग प्रतियोगिता 20 मार्च से जबलपुर से आरिफ तकनीकी अधिकारी व हसन अली एम्पायर नियुक्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

80वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग प्रतियोगिता 20 मार्च से जबलपुर से आरिफ तकनीकी अधिकारी व हसन अली एम्पायर नियुक्त


अभा रेलवे हॉकी आरिफ तकनीकी अधिकारी



अभा रेलवे हॉकी हसन अली एम्पायर नियुक्त




80वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग प्रतियोगिता 20 मार्च से जबलपुर से आरिफ तकनीकी अधिकारी व हसन अली एम्पायर नियुक्त



MP- ग्वालियर| उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ प्रयागराज के तत्वावधान में झांसी मण्डल रेलवे खेलकूद संघ द्वारा 20 से 25 मार्च तक 80वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग का आयोजन स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम पर किया जा रहा है। अखिल भारतीय अंतर रेलवे हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता के लिए पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के आरिफ अली को तकनीकी अधिकारी व हसन अली को एम्पायर नामित किया गया है।20 से 25 मार्च तक ग्वालियर में यह प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है।अंतर रेल हॉकी प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी।पूल-डी में ईस्टन रेलवे कोलकता, साउथ ईस्टन रेलवे कोलकता, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, साउथ वेस्टन रेलवे हुबली व पूल-सी में आर.सी.एफ. कपूरथला, वेस्टन रेलवे मुम्बई, सदन रेलवे चेन्नई, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, डब्लू. सी. आर. जबलपुर को बाँटा गया है, इन सभी टीमों में कई नामी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 



आरिफ अली को तकनीकी अधिकारी व हसन अली को एम्पायर नामित किया गया है।दोनों की उपलब्धि पर पमरे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, डीसी आहिरवार, अध्यक्ष पमरे खेलकूद संघ, डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, डॉ आशुतोष गर्ग, विवेक शील, मंडल रेल प्रबंधक, अरुण कुमार त्रिपाठी, मणि भूषण सिंह, सुबोध विश्वकर्मा, अर्जुन अवॉडी मधु यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया।