पुलिस ने चलाया अभियान रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान 482 वारंटी और मामलों में फरार 10 आरोपियों को दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पुलिस ने चलाया अभियान रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान 482 वारंटी और मामलों में फरार 10 आरोपियों को दबोचा

आज रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान 482 वारंटी तथा मामलों में फरार 10 आरोपी तथा 02 आरोपी चाकू एवं अवैध शराब के साथ पकड़े गये।





MP- जबलपुर |पुलिस ने चलाया अभियान रात्रि कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बना कर 482 वारंटी और मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को धर दबोचा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  तुषारकांत विद्यार्थी के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु आज दिनॉक 16-04-23 की रात्रि 01:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर/ यातायात)  प्रदीप सेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।







कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक  सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। 


टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान 149 गैर म्यादी एवं 151 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 182 जमानती वारंट तामील किए गए, वहीं गश्त के दौरान मामलों में फरार 08 एवं इनामी उद्घोषित 02 आरोपियों को तथा 01 आरोपी को अवैध हथियार चाकू के साथ एवं एक आरोपी को 300 पाव देशी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है।