15 अप्रैल तक बारिश-आंधी के साथ ओले गिरने का अनुमान है बता दें की आज बुधवार को भोपाल-जबलपुर सहित 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
MP- जबलपुर |पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश का मौसम अब बदल गया है। मंगलवार को कई जिलों में मध्यम बारिश हुई.. फिलहाल 15 अप्रैल तक बारिश-आंधी के साथ ओले गिरने का अनुमान है बता दें की आज बुधवार को भोपाल-जबलपुर सहित 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 50KM प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी-तेज हवा चलने के आसार है।
इन जिलों में हुआ रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अत्यधिक बारिश और ओला गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सिंगरौली, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा शामिल है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, हरदा, खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, देवास, सीधी, शहडोल, कटनी, जबलपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, नरसिंहपुर, बालाघाट, दमोह और सागर जिले में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है इन जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। जिसकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे भी रह सकती है।
बारिश की चेतावनी
नर्मदापुरम, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में, भोपाल, रायसेन, सिहोर, खंडवा, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में। डिंडोरी, जबलपुर और मंडला जिलों में।
बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी
भोपाल, विदिशा, हरदा, खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुरकलां जिलों में। देवास, सीधी, शहडोल, कटनी, जबलपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी ओर मेहर जिलों में।
ओलावृष्टि की चेतावनी
रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, नरसिंहपुर, बालाघाट, दमोह और सागर जिलों में । सिंगरौली, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा जिलों में।
.jpeg)