मुंबई: हवाई सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं। 13 जून को डीआरआई ने एअर इंडिया की न्यूयॉर्क से आई उड़ान AI-116 में तैनात एक पुरुष क्रू सदस्य को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी ने ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट के दौरान एयरपोर्ट के बैगेज सर्विस एरिया में एक पाउच छिपाया, जिसमें 1.373 किलो सोना था। बरामद सोने की कीमत ₹1.42 करोड़ आँकी गई है।
डीआरआई ने इस मामले में सोने की तस्करी गिरोह के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया है, जिसने स्वीकार किया कि उसने पहले भी कई बार एयरलाइन स्टाफ की मदद से तस्करी करवाई है।
इस घटना से पहले दिसंबर 2024 में चेन्नई एयरपोर्ट और मई 2024 में कन्नूर एयरपोर्ट पर भी ऐसे ही मामले सामने आए थे। अब जरूरत है कि एयरलाइनों के सुरक्षा मानकों की आंतरिक समीक्षा की जाए।