टूरिस्ट सीजन में शिमला में 2.25 लाख व्हीकल्स की एंट्री, शहर में 21 ट्रैफिक बाइक राइडर्स तैनात - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

टूरिस्ट सीजन में शिमला में 2.25 लाख व्हीकल्स की एंट्री, शहर में 21 ट्रैफिक बाइक राइडर्स तैनात

 शिमला: हिमाचल में इन दिनों समर टूरिस्ट सीजन जारी है. बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. शिमला शहर की बात करें तो यहां भी टूरिस्ट व्हीकल्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिसके मध्यनजर शिमला पुलिस द्वारा यातायात के सुचारू संचालन और जन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

    "पिछले एक सप्ताह में ही 2,25,000 से ज्यादा गाड़ियों का शिमला में आना-जाना हुआ है. इस भारी ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. सभी गजेटेड अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात की निगरानी और पर्यवेक्षण में जुटे हुए हैं." - गौरव सिंह, एसपी शिमला

एसपी शिमला ने बताया कि फील्ड एनफोर्समेंट को मजबूत करने के लिए 46 एक्स्ट्रा पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक विंग शिमला में तैनात किया गया है. इन अधिकारियों को शहर के 23 रिक्त ट्रैफिक ड्यूटी पॉइंट्स पर रणनीतिक रूप से नियुक्त किया गया है. जिससे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन में सुधार हो सके. इसके अलावा 4 नए बाइक राइडर्स को तैनात किया गया है. जिससे अब कुल 21 ट्रैफिक बाइक राइडर्स शिमला शहर में कार्यरत हैं. ये बाइक राइडर्स तेजी से मूवमेंट कर सकें. भारी गाड़ियों के आवागमन को नियंत्रित कर सकें और ट्रैफिक संबंधी समस्याओं पर जल्द प्रतिक्रिया दे सकें, इस उद्देश्य से इन बाइक राइडर्स की तैनाती की गई है.

यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें

    यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.
    शहर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर लावारिस और लंबे समय से खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है.
    जनसाधारण से अपील- नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि निजी गाड़ियों की अपेक्षा सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा इस्तेमाल करें. खासकर मुख्य शहर क्षेत्र में, ताकि जाम की समस्या कम हो सके.