मध्य प्रदेश बीजेपी में बदलाव की आहट, नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मध्य प्रदेश बीजेपी में बदलाव की आहट, नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द

 भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी में अगले 24 घंटे बाद तय हो जाएगा कि प्रदेश बीजेपी की कमान किसके हाथ में होगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक 2 जुलाई को मध्य प्रदेश बीजेपी को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी दिल्ली से आई पर्ची से तय होगा. मध्य प्रदेश बीजेपी में ये पहली बार है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नेताओं की लंबी कतार है. निगाहें इस पर की पार्टी इन्हीं कतार में से किसी नाम पर मुहर लगाती है या नए नाम के साथ चौंकाती है. मध्य प्रदेश में चुनाव में अभी लंबा वक्त है. लिहाजा माना जा रहा है कि पार्टी की प्राथमिकता इस दौरान सत्ता और संगठन के बीच समन्वय की होगी.

क्या पर्ची से निकलेगा नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम

मध्य प्रदेश का अगला बीजेपी अध्यक्ष कौन होगा? कांग्रेस सवाल उठा रही है कि क्या मुख्यमंत्री की तरह अध्यक्ष का एलान भी पर्ची से होगा. कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है कि "बीजेपी में इस बार जिस तरह से एक अनार सौ बीमार का हाल है. उसमें पर्ची से जिस नेता की लॉटरी निकलेगी. सब निगाहें उसी पर हैं. भले बीजेपी खुद को कार्यकर्ता आधारित दल कहे, लेकिन जिस तरह मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी के कई दिग्गज नेता कतार में ही रह गए. वैसा ही मामला इस बार भी हो सकता है."

फिलहाल मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के अलावा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, केन्द्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, हेमंत खंडेलवाल के नाम हैं. जिनमें हेमंत खंडेलवाल को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नजदीकी मानते हुए उनका नाम लंबे समय से इस रेस में सबसे आगे बना हुआ है.