कोल इंडिया की पहली डिस्पेंसरी चलाएगी 14 महिलाओं की टीम ,बिलासपुर में स्वास्थ्य और नारीशक्ति का संगम - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोल इंडिया की पहली डिस्पेंसरी चलाएगी 14 महिलाओं की टीम ,बिलासपुर में स्वास्थ्य और नारीशक्ति का संगम

 कोल इंडिया की पहली महिला संचालित डिस्पेंसरी का शुभारंभ, एसईसीएल ने रचा इतिहास





बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिलासपुर के बसंत बिहार में कोल इंडिया की पहली पूरी तरह महिला स्टाफ द्वारा संचालित डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। इस डिस्पेंसरी में डॉक्टर से लेकर फार्मासिस्ट तक सभी 14 सदस्य महिला कर्मचारी हैं।

इस डिस्पेंसरी का उद्घाटन एसईसीएल के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने किया। उद्घाटन समारोह में निदेशक तकनीकी एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास, निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार, और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस महिला संचालित डिस्पेंसरी में निम्न सेवाएं उपलब्ध हैं:

आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं , ड्रेसिंग एवं इंजेक्शन कक्ष, ईसीजी और ओपीडी फार्मेसी , पैथोलॉजी व रक्त संग्रह केंद्र ,आपातकालीन और रेफरल सुविधाएं ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रतिभा पाठक, डॉ. श्रुतिदेव मिश्रा, डिप्टी सीएमएस डॉ. अरिहंत जैन, विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ प्रतिनिधि और अन्य कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि कोयला क्षेत्र में महिलाओं को नई पहचान और नेतृत्व प्रदान करेगी।