नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ायें क्योंकि नशा न केवल अपराधों को जन्म देता है, बल्कि समाज में अस्थिरता भी लाता है जबलपुर SP सम्पत उपाध्याय
जबलपुर |मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित किए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आज शहर में एक जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को एसपी सम्पत उपाध्याय ने एसपी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं में नशा-मुक्त जीवन के प्रति जागरूकता फैलाना है।
यह साइकिल रैली एसपी कार्यालय से शुरू होकर मालगोदाम, हाईकोर्ट चौराहा, घंटाघर, करमचंद चौक, मालवीय चौक, गोलबाजार, रानीताल, मदन महल, शास्त्री ब्रिज, भंवरताल, रसल चौक, इन्कम टेक्स चौक होते हुए पर्यटन चौराहा पहुंची। वहां से वापस एसपी कार्यालय पहुंचकर इसका समापन हुआ। रैली के दौरान लोगों को पंपलेट्स और बैनरों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। रैली में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।
एसपी सम्पत उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि, नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। पुलिस का यह प्रयास है कि हम हर वर्ग तक यह संदेश पहुँचाएं कि नशे से दूरी ही सुरक्षित और उज्जवल भविष्य की कुंजी है, नशा केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार, समाज और राष्ट्र को प्रभावित करता है। युवा शक्ति राष्ट्र की रीढ़ होती है यदि यही शक्ति नशे की गिरफ्त में आ जाए, तो यह केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय क्षति है,हमारा प्रयास है कि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को इस अंधकार से दूर रखें।
नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ायें क्योंकि नशा न केवल अपराधों को जन्म देता है, बल्कि समाज में अस्थिरता भी लाता है। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि वह स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर पुलिस विभाग ने नशा-मुक्ति से संबंधित सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए
मानस हेल्पलाइन: 1933
नेशनल सुसाइड हेल्पलाइन: 14416
नशा-मुक्ति हेल्पलाइन: 14446
संपर्क नंबर (MP पुलिस नारकोटिक्स 7049100785)
नशा-मुक्त मध्यप्रदेश के इस संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।