सस्पेंड होने वालों में एक सब इंस्पेक्टर, ASI, 2 कांस्टेबल, 4 हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
भोपाल में पुलिस विभाग ने अनुशासनहीनता को लेकर 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
MP - भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग ने अनुशासनहीनता को लेकर 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रांसफर आदेशों का पालन न करने और ट्रांसफर वाली जगह पर आमद नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है,बता दें की DCP श्रद्धा तिवारी द्वारा यह कार्रवाई की गई है. सस्पेंड होने वालों में एक सब इंस्पेक्टर, ASI, 2 कांस्टेबल, 4 हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
निलंबित किए गए ये पुलिसकर्मी
1- साबिर खान- उप निरीक्षक (थाना टीलाजमालपुरा)
2- रामअवतार- सहायक उप निरीक्षक (रक्षित केंद्र)
3- नरेश कुमार शर्मा- प्रधान आरक्षक क्रमांक 1906 (थाना श्यामला हिल्स)
4- मनोहरलाल- प्रधान आरक्षक क्रमांक 1851 (थाना बागसेवनिया)
5- चंद्रमौल मिश्रा प्रधान आरक्षक क्रमांक 2091 (थाना कमलानगर)
6- वीरेंद्र यादव आरक्षक क्रमांक 1517 (थाना हनुमानगंज)
7- कपिल चंद्रवंशी आरक्षक क्रमांक 4682 (थाना हनुमानगंज)
8- प्रशांत शर्मा आरक्षक क्रमांक 3305 (थाना अपराध शाखा)