गोंदन थाना प्रभारी की प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने की आत्महत्या। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

गोंदन थाना प्रभारी की प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने की आत्महत्या।




दतिया| मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। फ़िलहाल ASI ने आत्महत्या किन कारणों से की है इसकी जांच की जा रही है।


एएसआई ने रात में बेटे को भेजे थे वीडियो


प्रमोद के बेटे धीरेंद्र ने बताया कि रात में पापा ने मुझे वीडियो भेजे थे। सुबह करीब साढ़े 5 बजे वीडियो को देखकर मैंने उनको कॉल किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया तो चाचा को जानकारी दी। चाचा ने भी कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा। चाचा ने किसी को कमरे पर भेजा, जहां वे फंदे पल लटके मिले।


पापा ने जो वीडियो मुझे भेजे थे, उसमें वे थाना प्रभारी और ड्राइवर को प्रताड़ित करने की बात कह रहे हैं। वीडियो में वे बता रहे हैं कि थाना प्रभारी ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे। वे कह रहे हैं कि तुम नीची जाति के हो। ट्रक के नीचे कुचल दिए जाओगे, मर जाओगे तुम कुछ नहीं कर पाओगे। हम थाना प्रभारी और उसके सहयोगी पर कार्रवाई चाहते हैं।👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻


गोंदन थाना में पदस्थ ASI प्रमोद पावन ने लिख छोड़ा सुसाइड नोट 




जांच में जुटे अधिकारी 


मिली जानकारी के अनुसार, गोंदन थाना में पदस्थ ASI प्रमोद पावन ने आत्महत्या कर ली। उनका शव उनके शासकीय आवास में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। इस घटना की सूचना मिलते ही भांडेर SDOP पूनम चंद्र यादव मौके पर पहुंच चुके हैं। FSL की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। फ़िलहाल ASI की आत्महत्या का कारण अज्ञात है।


संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ जारी एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी अजाक उमेश गर्ग को दी गई है। जो वीडियो सामने आया है उसकी भी जांच की जा रही है। एक विशेष टिम भी गठित की जा रही है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। अधिकारी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिला रहे हैं। उमेश गर्ग ने बताया कि जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


थाना प्रभारी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद


गोदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने भास्कर से बात कर कहा कि थाने में कोई अवैध गतिविधि नहीं चलती और उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं।