मध्यप्रदेश में बारिश बनी मुसीबत, मंडला में बाढ़ जैसे हालात – कई गांव जलमग्न, संपर्क मार्ग टूटेशासन की टीमों ने मैदान में डेरा डाल लिया है। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मध्यप्रदेश में बारिश बनी मुसीबत, मंडला में बाढ़ जैसे हालात – कई गांव जलमग्न, संपर्क मार्ग टूटेशासन की टीमों ने मैदान में डेरा डाल लिया है।

 मंडला/भोपाल।

मध्यप्रदेश में मानसून की रफ्तार ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बीते 24 घंटों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा प्रभावित मंडला ज़िले में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश ने बिछिया थाना क्षेत्र के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। नदियां उफान पर हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में घरों तक पानी घुस गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अमला और होमगार्ड की टीमें मोर्चे पर डटी हुई हैं।

बिछिया में नाले ने निगला एक जीवन, गांवों में पसरा सन्नाटा

बिछिया-घुघरी मार्ग पर पानी का ऐसा रौद्र रूप देखा गया कि स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त हो गया। बिछिया के चर्राटोला गांव में 40 वर्षीय गणेश तेकाम नाले को पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद से पुलिस और होमगार्ड की टीमें तलाश अभियान चला रही हैं, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। इस हृदयविदारक घटना ने आपदा की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।

गांव दर गांव डूबे पानी में, पंचायत भवन बने शरणस्थली

बिछिया थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे ने जानकारी दी कि मेढ़ाताल और भवान जैसे गांवों में नालों का पानी सीधे घरों तक पहुंच चुका है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस व प्रशासन ने ग्रामीणों को पंचायत भवन और अन्य ऊँची जगहों पर सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया है। एक तरफ बारिश थमने का नाम नहीं ले रही, दूसरी ओर राहत एवं बचाव कार्य की चुनौती और विकराल होती जा रही है।


सड़कें डूबीं, पुलों पर बह रहा पानी – मंडला का संपर्क टूटा

बारिश का असर यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है। बिछिया-घुघरी मुख्य मार्ग बंद हो गया है। ग्राम लपटी के पास पुल के ऊपर से नाले का पानी बह रहा है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग कर लोगों को रोक दिया है। संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जा रही है।

आंकड़ों में बारिश की तस्वीर: मंडला में सबसे ज्यादा कहर

भू-अभिलेख विभाग मंडला की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक जिले में औसतन 19.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश नैनपुर (27.6 मिमी) और मंडला तहसील (27.2 मिमी) में दर्ज की गई है। बिछिया में 24.1 मिमी, घुघरी में 18.6, निवास में 12.8, और नारायणगंज में 5.8 मिमी बारिश हुई है। यह आंकड़े आगामी घंटों में और ऊपर जा सकते हैं, क्योंकि बारिश रुक-रुक कर अब भी जारी है।

प्रशासन हाई अलर्ट पर – अगली 24 घंटे अहम

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी जारी की है। जिला प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता के साथ राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। हालांकि भारी बारिश के कारण संचार और परिवहन दोनों बाधित हैं, फिर भी प्र