थाना हनुमानताल में दिनाॅक 14-8-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान के पीछे पहाड़िया में तौफीक एवं शेरा अवैध रूप से कच्ची शराब रखकर विक्रय करने हेतु खडे हैं l
सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे एक व्यक्ति भागने मे सफल हो गया 1 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम शेरा उर्फ मोह. हनीफ उम्र 30 वर्ष निवासी चारखम्बा बताते हुये भागने वाले का नाम तौफीक बताया । शेरा उर्फ मोह. हनीफ को सूचना से अवगत कराते हुये पूछताछ करने पर चट्टान के पीछे 4 प्लास्टिक के डिब्बो में कच्ची शराब छुपाकर रखना स्वीकार किया शेरा उर्फ मोहम्मद हनीफ की निशानदेही पर चट्टान के पीछे छुपा कर रखी हुई 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर दोनों आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये शेरा उर्फ मोह. हनीफ की प्रकरण में गिरफ्तारी कर फरार तौफीक की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका-आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, रामजी पाण्डे, एवं ब्रजेश की सराहनीय भूमिका रही।