थाना रांझी अपराध क्रमांक 692/20 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट
गिरफ्तार आरोपी-
1- बलराम झारिया पिता रतन लाल झारिया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मनेरी थाना बीजाडांडी
2- भरत मार्को पिता तेजीलाल मार्को उम्र 33 वर्ष निवासी चरगांव बीजाडांडी मंडला
जप्ती - अवैध मादक पदार्थ गांजा 17 किलो 500 ग्राम एवं एक मारुति कार 800 एम पी 20 एफ 4852
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी कौशल सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी रांझी आर. के. मालवीय के नेतृत्व में थाना रांझी पुलिस तथा एस. टी. एफ. की संयुक्त टीम को मादक पदार्थ गांजा 17 किलो 500 ग्राम सहित 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनाक 28-8-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो लोग एक मारुति कार एम पी 20 एफ 4852 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री हेतु रांझी की ओर आ रहे है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़े जायेंगे । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना रांझी पुलिस एवं एस.टी.एफ. की संयुक्त टीम द्वारा मोहनिया तिराहे पर नाकाबंदी करते हुये पनागर की ओर से आ रही मुखबिर के बताये नम्बर की कार को रोका गया कार में 2 लोग सवार थे जिनसे नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम बलराम झारिया पिता रतन लाल झारिया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मनेरी थाना बीजाडांडी एवं भरत मार्को पिता तेजीलाल मार्को उम्र 33 वर्ष निवासी चरगांव बीजाडांडी मंडला बताये दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कार में पैकिटों में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जो तौल करने पर 17 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख 40 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना रांझी मे धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो उक्त गांजा विक्रय हेतु प्रदीप झारिया निवासी बरेला से लाना बता रहे हैं जिसकी तस्दीक की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को रंगे हाथ मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी आर के मालवीय, उप निरीक्षक आर. डी. रघुवंशी, रोहित द्विवेदी, राहुल काकोडिया, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक साकेत तिवारी जितेन्द्र तिवारी ,एस टी एफ निरीक्षक सारिका जैन, गणेश सिहं ठाकुर, उप निरीक्षक मुनेन्द्र कौशिक, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र बागरी आरक्षक निर्मल सिंह पटैल, विनोद पटैल, गोविंद सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।