जबलपुर थाना बरगी अंतर्गत टैमर फाॅल में नहाते समय डूबे 2 युवक तलाश जारी
⏩डूब रहे 16 वर्षिय शहनवाज को बचाने के प्रयास में 22 वर्षिय वसीर अंसारी भी डूबा
थाना बरगी अंतर्गत टैमर फाॅल आज दिनाॅक 2-8-2020 के दोपहर लगभग 3 बजे अधारताल कटरा अन्तर्गत रहने वाले शहनावाज मंसूरी उम्र 16 वर्ष, वसीर अंसारी उम्र 22 वर्ष ,मोहिद अंसारी उम्र 22 वर्ष, मोह. रियाज उम्र 21 वर्ष, मोह. राजा उम्र 22 वर्ष, मोह. इमरान उम्र 17 वर्ष, मोह. सलाम उम्र 17 वर्ष आदि 8-10 लड़कों का एक गु्रप पिकनिक मनाने बाईकों से गया था, शाम लगभग 4-30 बजे टैमर फाॅल में नहाते समय शहनवाज मंसूरी डूबने लगा जिसे वसीर अंसारी ने बचाने के प्रयास किया, लेकिन शहनवाज एवं वसीर दोनों डूब गये, शाम लगभग 5 बजे उक्त घटित हुई घटना की सूचना पर थाना प्रभारी बरगी मौके पर है, एवं स्थानीय तैराकों एवं सूचना पर पहुंची होमगार्ड की रेस्क्यू टीम से दोनों की तलाश करायी जा रही है।
⏩डूब रहे 16 वर्षिय शहनवाज को बचाने के प्रयास में 22 वर्षिय वसीर अंसारी भी डूबा