नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 मामले सामने आए है और 861 मौतें हुईं है। अब भारत मे कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,53,011 है, जिसमें 6,28,747 सक्रिय मामले, 14,80,885 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक 43,379 लोगों की मौत हो चुकी है।
Author Details
Editor-Anand Kumar Rajak