पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी के मार्गदर्शन में स्कार्पियो मे लायी जा रही 2300 पाव देशी शराब जप्त करते हुये 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना कटंगी में दिनांक 15-8-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर सैयद बाबा दरगाह के पास मेन रोड पर नाकेबंदी की गयी, शाम लगभग 5 बजे दमोहनाका की ओर से आ रही स्कार्पियो क्रंमांक एमपी 19 टी 1781 जिसमे 2 लोग सवार थे उनको रोका गया नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम दिनेश मलिक उम्र 27 वर्ष एवं ड्राईवर के बाजू मे बैठे युवक ने अपना नाम अरविंद यादव उम्र 28 वर्ष निवासी कछपुरा गोसलपुर बताया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पिछली सीट की जगह 46 कार्टूनों में 2300 पाव देशी शराब कीमती 1 लाख 83 हजार रूपये के रखे मिले उक्त शराब मय स्कार्पियो वाहन को जप्त करते हुये दोनो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहाॅ से प्राप्त की एवं कहाॅ ले जा रहे थे के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी सउनि एन.एल. रजक एम.एस. राजपूत प्रधान आरक्षक नरेश सिंह चैहान आरक्षक लवकेश, आशुतोष नितिन शक्य की सराहनीय भूमिका रही।