महाराष्ट्र में 4.5 लाख के पार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, चिंताजनक है मृत्युदर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

महाराष्ट्र में 4.5 लाख के पार पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, चिंताजनक है मृत्युदर

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना ने बवाल मचा दिया है. यहां पर कोरोना के 7,760 नए मरीज सामने आए है. जबकि 12,326 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. राज्य में कोरोना से संक्रमित 300 मरीजों की मौत हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य महकमें से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 4,57,956 तक पहुंच चुकी है. जिनमें 1,42,151 रोगी सक्रिय हैं, और 2,99,356 संक्रमितों के ठीक होने की पृष्टी होने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल से अवकाश मिल चुका है. अब तक कुल 16,142 रोगियों की इस संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.
मुंबई में कोरोना संक्रमण के कुल 709 नए रोगी मिले है, जिनमें से 873 रोगी ठीक होने के पश्चात चिकित्सालय से घर भेजे जा चुके है. वही, 56 संक्रमितों ने कोरोना से जान गवाई है. बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,18,130 तक पहुंच चुकी है. 90,962 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है. 20,326 रोगी सक्रिय हैं, जो महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. मुंबई में अब तक 6,546 संक्रमितों की कोरोना ने जान ली है.
विदित हो कि महाराष्ट्र पुलिस बल में भी कोरोना संकमण के केस निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को  231 पुलिस जवान कोरोना से ग्रसित पाए गए है. जिनमें से तीन की मृत्यु हो गई है. प्रदेश में अब तक 7,950 संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक होने के पश्चात अस्‍पताल से घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 8,968 नए मरीज सामने आये थे और 10,221 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिये गये थे. कोरोना संक्रमण की वजह से 266 पॉजीटिव की मृत्यु दर्ज की गयी थी. स्‍वास्‍थ्‍य महकमें से मिली सूचना के अनुसार प्रदेश में कुल संक्रमितों की तादाद 4,50,196 पहुंच चुकी है.