जबलपुर विजय नगर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ लूट करने वाले 4 आरोपी पकड़े गये - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर विजय नगर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ लूट करने वाले 4 आरोपी पकड़े गये


जबलपुर विजय नगर दुकान  में घुसकर तोड़फोड़  लूट करने वाले 4 आरोपी पकड़े गये 
   
 थाना विजय नगर अप.क्रमांक 172/2020 धारा धारा 452, 294, 506, 427, 392, 120,बी 34 भा.द.वि. 25, 27 आम्र्स एक्ट
 नाम पता गिरफ्तार आरोपी  -
1- सुयष उर्फ छोटू चैबे पिता चन्द्रषेखर चैबे उम्र 26 वर्ष निवासी- स्नेह नगर थाना मदन महल  
2- कुनाल पटेल पिता श्री रामप्रसाद पटेल  उम्र 19 वर्ष निवासी गेट नंबर 1 के सामने जगदीष अखाडा लार्डगंज
3- प्रथम श्रीवास पिता प्रषान्त श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी- दीक्षित कालोनी श्रीराम कालेज रोड माढोताल
4- अमन पटेल पिता गणेष पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी- यादव कालोनी थाना लार्डगंज  

 नाम फरार आरोपी -
1- आकाश पटेल निवासी कछियाना
2- आकाश जैन निवासी रानीताल
3- अनिराज नायडू निवासी रसल चैक के पास ओमती  

 जप्ती-   घटना में प्रयुक्त शिफ्ट डिजायर कार एमपी 20 टीए 1172,  देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 3 मोबाईल,1 चाकू, 1 सुअरमार बम जप्त।

 घटना का विवरण -   थाना विजयनगर में  दिनांक 28-8-2020 की शाम लगभग 5-15 बजे आयुष पटैल उम्र 19 वर्ष निवासी पाटन रोड करमेता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एक्सरो द चिलिंग प्वाईंट दुकान में मैनेजर है, दुकान सोमेन्द्र सिह तोमर एवं विकाश मेहरा दोनों की पार्टनरशिप में है दिनांक 22-8-2020 की सुबह लगभग 11-30 बजे दुकान के काउंटर मे बैठा था विकाश मेहरा काउंटर के पास खड़े थे उसी समय 4 लड़के जिनमें से एक लड़का हरी फुल टीशर्ट एवं काले रंग जैसा लोवर सिर में टोपी एवं चश्मा पहना था जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष रही होगी हाथ में तलवार लिया था तथा 2 लड़के अपने अपने हाथ में चाकू लिये थे चारों एकदम से दौड़ते हुये दुकान के अंदर घुसे और गाली गलौज करते हुये कहने लगे कि कैफे का मालिक कहां है उन चारों में से एक लड़का मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा, उसने कहा कि अभी भैया लोग नहीं हैं इसके बाद चारों लड़के दुकान में रखी प्लास्टिक की कुर्सियां, कूलर,  दुकान का काउंटर तोड़फोड़ कर नुकसान किये उनमें से एक लड़का विकाश मेहरा के पेट में  चाकू अड़ाकर बोल रहा था कि कैफे का मालिक कौेन है, सभी ने दुकान में बैठे ग्राहकों को भगा दिया और दुकान के काउंटर में  रखे लगभग 2 हजार रूपये एवं योकोमों कम्पनी का होम थियेटर का बाक्स कीमती लगभग 4 हजार रूपये का लूट कर ले गये हैं चारों लड़के मुंह मे रूमाल, गमछा बांधे थे और चारों बोल रहे थे कि यहां से जल्दी से दुकान खाली कर देना नहीं तो जान से खत्म कर देंगे एैसा कहते हुये चारों भाग गये। सोमेन्द्र सिंह तोमर के बाहर से आने पर घटना की पूरी बात बतायी, रिपोर्ट पर धारा 452, 294, 506, 427, 392, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                     पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीध्र पतासाजी करते हुये गिरफ्तार किये जाने हेतु आदेशित किया गया।
                  आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डाॅ. संजीव उइके एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक श्री सचिन धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
                     गठित टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पतासाजी करते हुये 1- सुयष उर्फ छोटू चैबे , 2- कुनाल पटेल 3- प्रथम श्रीवास , 4- अमन पटेल को पकडा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो पाया गया कि एक्सरो द चिलिंग प्वाईंट  में काम करने वाले लड़को के द्वारा प्रथम श्रीवास के साथ मारपीट की गयी थी, स्वयं के साथ हुई मारपीट की बात प्रथम श्रीवास ने अपने दोस्त सुयश उर्फ छोटू चैबे जो कि शातिर बदमाश है को बतायी, जिस पर छोटू चैबे ने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर घटना दिनाॅक को एक्सरो द चिलिंग प्वाईंट में घुसकर तोड़ फोड़ की एवं चाकू अड़ा कर रूपये तथा होम थियेटर बाॅक्स छीन कर भाग गये थे। पूछताछ पर आकाश पटेल निवासी कछियाना, आकाश जैन निवासी रानीताल, एवं अनिराज नायडू निवासी रसल चौक की संलिप्तता पायी गयी है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
                      शातिर बदमाश सुयश उर्फ छोटू चैबे से एक देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस तथा  पकड़े गये अन्य आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त शिफ्ट डिजायर कार, 1 चाकू, 3 मोबाईल, 1 सुअरमार बम जप्त करते हुये प्रकरण में धारा 120 बी भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का इजाफा करते हुये उपरोक्त चारों  आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 उल्लेखनीय भूमिका - अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी विजय नगर परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार धुर्वे , थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा, सहायक उप निरीक्षक लालजी प्रसाद दुबे, अभिषेक केैथवास , रामसनेही पटेल , प्रधान आरक्षक सुरेष शर्मा , आरक्षक  विनय सिह ,  बलराम वरकडे ,  रामअवतार तिवारी एंव अपराध शाखा के प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, धनंजय सिह, आरक्षक बृजेन्द्र कसाना,  मोहित उपाध्याय,  दीपक तिवारी , की सराहनीय भूमिका रही ।