जुएं के फड़ पर पुलिस ने मारा छापा 5 जुआंड़ि गिरफ्तार 91 हजार 900 रूपये एवं 5 मोबाईल जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जुएं के फड़ पर पुलिस ने मारा छापा 5 जुआंड़ि गिरफ्तार 91 हजार 900 रूपये एवं 5 मोबाईल जप्त





                पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.), द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त  आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
                आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खांडेल तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री रोहित काशवानी  (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस की टीम द्वारा दबिश देते हुये  5 जुआंड़ियों को जुआं खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ते हुये 91 हजार 900 रूपये तथा 5 मोबाईल जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
      थाना अधारताल अन्तर्गत आज दिनाॅक 26-8-2020 की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी एम.आई.जी 16 के सामने चिन्ड्रन पार्क में कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान पर शाम लगभग 5-45 बजे दबिश दी जहाॅ कुछ जुआंड़ि ताश पत्तों की हार जीत पर रूपयों का दांव लगाकर जुआं खेलते हुये दिखाई दिये  जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ पर सभी ने अपने नाम गुरूमीत सिंह निवासी महाराजपुर हाल कछपुरा, राकेश पटेल निवासी पड़ाव चौक पनागर, हरजीत सिंह निवासी स्टेशन रोड बरनू गोसलपुर नीलेश सोनी निवासी स्टेशन रोड गोसलपुर, तथा भागीरथ रजक उर्फ राहुल निवासी बम्हनौदा पनागर बताये, जुआंड़ियों एवं  एवं फड़ से  नगद 91 हजार 900 रूपये एवं 5 मोबाईल जप्त करते हुये  जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका-  जुआडियेां को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पाण्डे, नितिन मिश्रा, अतुल गर्ग, महेश कहार, अमित दुबे, शैलेन्द्र कौरव, मुकेश परिहार एवं थाना अधारताल के सहायक उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र रावत, शुक्रभान, पवन तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।