दुनिया के सामने फिर आई पाकिस्तान की असलियत: अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दुनिया के सामने फिर आई पाकिस्तान की असलियत: अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद

नई दिल्ली:दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है. 'विक्टिम्स ऑफ फोर्स्ड डिसएपर्सन' के अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर दुनिया के कई देशों में पाकिस्तान के दमनकारी शासन को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए हैं. अमेरिका, ब्रिटेन से लेकर कनाड़ा तक बलूचिस्तानी, सिंधी और यहां तक की पाकिस्तानी मूल के लोगों ने भी इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों ने पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 'इंटरनेशनल डे ऑफ द विक्टम्स ऑफ फोर्स्ड डिसएपर्सन' पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. हाथों में पोस्टर लिए सैकड़ों पर लोग पाकिस्तान का असली चेहरा सामने लाने के लिए सड़क पर उतरे.