बीते कई दिनों से कोरोना वायरस की मार झेल रहे बच्चन परिवार के लिए एक खुशखबरी है। बीते दिनों अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। जिसके बाद सभी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे। लेकिन अभिनेता अभिषेक बच्चन अब तक अस्पताल में ही इस वायरस से जंग लड़ रहे थे। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि अभिषेक बच्चन ने भी इस वायरस को मात दे दी है। अभिषेक की हालिया कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन ने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। अभिषेक बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सभी को बताया कि उनका कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आया है। इसी के साथ अभिषेक ने अपने ट्वीट में सभी का आभार भी व्यक्त किया है।
अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वादा वादा होता है। आज दोपहर मेरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। मैंने आपसे कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। नानावटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का बहुत-बहुत आभार।'