मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। छत्रीपुरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पवन सिंघल ने बताया कि आईपीसी की धारा 464 और 181 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़खानी कर अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करने वाले विधायक पटवारी के खिलाफ भाजपा नेताओं ने शनिवार रात डीआइजी से शिकायत की थी। हालांकि बाद में पटवारी ने ट्वीट डिलीट कर दिया था।