Jabalpur जलस्तर को नियंत्रित करने बरगी बांध के 17 गेट खोले गये - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Jabalpur जलस्तर को नियंत्रित करने बरगी बांध के 17 गेट खोले गये

                                     
बरगी बांध के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुये आज शुक्रवार 28 अगस्त की शाम 5 बजे इसके 21 में से 17 स्पिल-वे गेट औसतन 2.59 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिये गये हैं । रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना ( बरगी बांध ) के मुख्य अभियंता बी एस धुर्वे के मुताबिक इन जलद्वारों से 2 लाख 33 हजार 114 क्यूसेक जल की निकासी की जा रही है । स्पिल-वे गेट के अलावा 7 हजार 063 क्यूसेक पानी जल विद्युत उत्पादन सयंत्रों के माध्यम से भी छोड़ा जा रहा है । इस तरह बांध से कुल 2 लाख 40 हजार 177 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है । मुख्य अभियंता के मुताबिक बांध में शाम पाँच बजे की स्थिति में 1 लाख 76 हजार 559 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था और इसका जल स्तर 422.40 मीटर दर्ज किया गया था । यह इसके पूर्ण जलभराव स्तर से मात्र 0.36 मीटर कम है । मुख्य अभियंता श्री धुर्वे के मुताबिक बांध में बर्षाजल कई आवक को देखते हुए इससे पानी छोड़ने की मात्रा कभी भी घटाई या बढ़ाई जा सकती है । उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के सभी रहवासियों से सतर्क रहने तथा घाटों एवं डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का आग्रह किया है ।