मुख्यमंत्री शिवराज ने 22.51 लाख किसानों को किया 4688 करोड़ की बीमा राशि का भुगतान - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मुख्यमंत्री शिवराज ने 22.51 लाख किसानों को किया 4688 करोड़ की बीमा राशि का भुगतान



 भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन में कालिदास अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में ई-ट्रांसफर के माध्यम से राज्य के 22 लाख 51 हजार 188 किसानों को 4 लाख 688 करोड़ 83 लाख रुपये के खरीफ 2019 फसल बीमा दावे का भुगतान किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दूसरे जिलों के किसानों से भी बातचीत की। इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। मोहन यादव उपस्थित थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में कालिदास अकादमी में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में कोरोना संकट के कारण चुनिंदा किसानों की उपस्थिति में राज्य के 22 लाख किसानों को 4688 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि का भुगतान किया। उसने यह राशि किसानों के खातों में ई-ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरित कर दी। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना के मरीजों के लिए माधवनगर अस्पताल में आईसीयू वार्ड का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम को एक वेबलिंक के माध्यम से पूरे राज्य में लाइव प्रसारित किया गया था।

गौरतलब है कि खरीफ 2019 में 37 लाख किसानों द्वारा फसल बीमा किया गया था, जिसका बीमा क्षेत्र 61.09 लाख हेक्टेयर था और किसानों की कुल 343.81 करोड़ रुपये की राशि किसानों से ली गई थी। Rajsthan 1072.44 करोड़ और केंद्रीय 1072.44 करोड़, इस प्रकार कुल 2488.69 करोड़ का भुगतान प्रीमियम बीमा कंपनियों को किया गया है।