दिशा सालियान केस में BJP MP गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दिशा सालियान केस में BJP MP गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

 


नई दिल्ली:बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ-साथ उनकी पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत भी मिस्ट्री बनी हुई है. बताया जाता है कि दिशा सालियान ने सुसाइड किया था. वहीं, दिशा और सुशांत सिंह राजपूत के मौत को साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है कि कहीं ना कही दोनों के मामले में कनेक्शन जरुर है. आज न्यूज नेशन पर दिशा सालियान के बॉयफ्रेंड रोहन राय दिशा के साथ उस रात क्या हुआ. दिशा की मौत कैसे हुई इन सबका खुलासा करेंगे.

 

इस पूरे मामले में मुंबई नॉर्थ के बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. न्यूज नेशन के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, ''दिशा मेरे संसदीय इलाके में रहती थी. पहले दिन से ये मामला शक के घेरे में है और मुंबई पुलिस पर शक के बादल पहले दिन से मंडरा रहे हैं. इस मामले को लाख छिपाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन हम इसे छिपने नहीं देंगे. भगवान के घर मे देर है अंधेर नहीं और दूध का दूध और पानी का पानी होगा और पूरा देश देखेगा.''

 

 गोपाल शेट्टी से पूछा, ''दिशा ने आखिर में 100 नंबर पर कॉल किया और मदद मांगी थी, फिर मुम्बई पुलिस ने इस बात को क्यों छिपाया?" हमारे इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा, ''अगर ये बात सच है तो सबसे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए क्योंकि पुलिस डिपार्टमेंट उनके हाथ में है. रिकॉर्डिंग है तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इस तरीके का कांड महाराष्ट्र जैसा राज्य सहन नहीं करेगा. जो लोग शिवाजी का नाम लेते हैं उन्हें अब ये सोचना पड़ेगा कि उन्हें शिवाजी का नाम लेने का हक है या नहीं.''

 

मामले से जुड़ी फाइल क्यों डिलीट क्यों हुई और किसे बचाने का प्रयास हो रहा है? इस सवाल के जवाब में गोपाल शेट्टी ने कहा कि मामले में यदि कोई एक शख्स भी पकड़ा जाएगा तो सब मालूम चल जाएगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि हमें संविधान पर पूरा भरोसा है. गोपाल शेट्टी ने मुम्बई पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि मुम्बई पुलिस को जो करना चाहिए था, उन्होंने वो नहीं किया, तो क्या इसमें सीबीआई है. जिन्होंने गुनाह किया वे बेनकाब होंगे और उन्हें सजा मिलेगी.''