Covid 19 Update: देश में 52 लाख से अधिक लोग कोरोना से हुए संक्रमित, महाराष्ट्र में हालत बदतर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Covid 19 Update: देश में 52 लाख से अधिक लोग कोरोना से हुए संक्रमित, महाराष्ट्र में हालत बदतर



नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 1,174 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं 96,424 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. देश में 10,17,754 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. देश में अबतक कुल 84,372 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. बता दें कि देश में अबतक कुल 52,14,678 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 3,02,135 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 31,351 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 31,721 हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या 4,877 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 46,610 है. वहीं मरने वालों की संख्या 8,618 है. 

असम में संक्रमितों की संख्या 28,208 है. यहां अबतक 528 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 68,235 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 4771 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 24,336 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 4,183 पहुंच चुकी है.