राहुल गांधी का तंज, कहा- GDP में गिरावट, कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें लेकिन मोदी सरकार के लिए 'सब चंगा सी' - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

राहुल गांधी का तंज, कहा- GDP में गिरावट, कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें लेकिन मोदी सरकार के लिए 'सब चंगा सी'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों, अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट और रोजगार के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढोतरी को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति के बावजूद सरकार ‘सब चंगा सी’ कह रही है      
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कोविड से निपटने की केंद्र की रणनीति के कारण देश मुसीबत में घिर गया है।      
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड के खिलाफ़ मोदी सरकार की ‘पूरी तैयारी वाली लड़ाई‘ ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया। जीडीपी में 24 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी आ गई, 12 करोड़ नौकरियां चली गईं, 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त कर्ज़ से घिर गए और वि में कोविड के सर्वाधिक दैनिक मामले और मौतें भारत में हो रही हैं।’’  
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके बावजूद सरकार कहती है कि ‘सब चंगा सी।’’      
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 46,59,984 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1201 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढकर 77,472 हो गई।