अब IB भी करेगी सुशांत मामले की जांच, CDR और चैट लीक का करेगी खुलासा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अब IB भी करेगी सुशांत मामले की जांच, CDR और चैट लीक का करेगी खुलासा

मुंबई:
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले की जांच अब इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) भी करेगी. आईबी को शक है कि सुशांत मामले में कॉल डीटेल रिकॉर्ड (CDR) और चैट लीक हो रहे हैं. दरअसल CDR सिर्फ ACP रैंक का अधिकारी ही निकाल सकता है लेकिन इस मामले में दोनों ही पक्षों की चैट और कॉल डिटेल्स पहले ही लीक हो रही हैं जिससे दोनों पक्षों के लोगों को पहले से ही पता होता है कि उनके खिलाफ ईडी या सीबीआई के पास क्या है.
आईजी स्तर के अधिकारी जांच के घेरे में
आईबी को शक है कि सीबीआई को इस मामले में किस लाइन पर पूछताछ करनी है यह आरोपियों को पहले से ही पता होता है. इस मामले में मुंबई पुलिस के कुछ कर्मचारी भी शक के घेरे में हैं. सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस के एक आईजी स्तर के अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं पैसों को लेनदेन के आरोप पर ईडी की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है. ईडी रिया चक्रवर्ती से कई दौर के पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी मामले की जांच कर रहा है. अब आईबी की जांच शुरू होने से मुंबई पुलिस के अधिकारी इस मामले में फंस सकते हैं. इस मामले में ऐसे कई सबूत हैं जो मीडिया में लीक हुए हैं. आईबी को शक है कि आरोपियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा जानबूझकर किया गया.