मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) को जाँच से पता चला है। अब ऐसी खबरे आ रही है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) बुधवार को कई फिल्म-टीवी एक्टर्स को समन भेजने वाली है। टीवी एक्टर अविगेल पांडे (Abigail Pandey) और सनम (Sanam) एनसीबी (NCB) दफ्तर पहुंच चुके हैं। बता दे कि दोनों ने 'नच बलिए' (Nach Baliye) रियलिटी शो में भाग लिया था। अब इन दोनों का नाम ड्रग्स केस में जुड़ गया है।

Home
bollywood
Top
RIYA DRUGS CASE : बॉलीवुड के बाद अब 2 टीवी स्टार के घर छापेमारी, एनसीबी कर रही है पूछताछ