1 नवंबर से बदलने जा रहा है LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी का नियम - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

1 नवंबर से बदलने जा रहा है LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी का नियम

 


  चोरी को रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां अगले महीने से नया डिलीवरी सिस्टम लागू करने जा रहीं हैं ।




नई दिल्ली : LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी का अब तरीका 01 नवंबर से बदलने जा रहा है सरकार चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां अगले महीने से नया डिलीवरी नियम  लागू कर रही हैं  इस नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड DAC नाम दिया गया है।


नए सिस्टम के तहत बिना OTP के LPG सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी फिलहाल जयपुर में इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया है सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक एक नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटी में गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड OTP अनिवार्य हो जाएगा।



क्या है होम डिलीवरी का सिस्टम 

अब सिर्फ फोन पर LPG सिलेंडर की बुकिंग करा लेने से होम डिलीवरी नहीं हो जाएगी बुकिंग कराने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा यह कोड आपके घर सिलेंडर लेकर आए व्यक्ति को बताना होगा अगर कोड नहीं दिया तो सिलेंडर नहीं मिल पाएगा ये सिस्टम सिर्फ डोमेस्टिक सिलेंडर पर ही लागू होगा कमर्शियल सिलेंडर पर नहीं


अगर सिस्टम में कोई पुराना मोबाइल नंबर दर्ज है तो रियल टाइम में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं डिलीवरी मैन के पास ऐप होगा उस ऐप के जरिए रियल टाइम नंबर अपडेट हो जाएगा इसके बाद तुरंत कोड जनरेट हो जाएगा यह कोड दिखाने पर सिलेंडर की डिलीवरी हो जाएगी


असुविधा से बचने के लिए आप पहले ही अपना मोबाइल नंबर और घर का पता अपडेट करा सकते हैं इससे डिलीवरी के समय कोई दिक्कत नहीं आएगी हालांकि ये सिस्टम शुरुआत में 100 स्मार्ट सिटी में ही लागू होगा इसके बाद धीरे - धीरे बाकी शहरों में लागू किया जाएगा।