अंतर्राष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट ने राजनीति के लिए नौकरी छोड़ी, क्या चुनाव लड़ेंगी? - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अंतर्राष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट ने राजनीति के लिए नौकरी छोड़ी, क्या चुनाव लड़ेंगी?



 चंडीगढ़: अंतर्राष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगट (Babita Phogat) ने हरियाणा के खेल विभाग के उप निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अभी उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर राज्य के उपचुनावों में मैदान में उतरने की संभावना है. 

उन्होंने इस्तीफे के बाद मीडिया से कहा, “मैं राज्य में बड़ौदा विधानसभा उपचुनाव के अलावा बिहार के विधानसभा चुनाव अभियान में भी सक्रिय हिस्सा लेने जा रही हूं.” बबीता और कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को 30 जुलाई को खेल विभाग में उप निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था. 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता बबिता 2019 के विधानसभा में दादरी से चुनाव हार गई थीं. 

इससे पहले उन्होंने अपने पिता द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सिंह फोगाट के साथ भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद 13 अगस्त, 2019 को पुलिस उप-निरीक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था. हिंदी फिल्म ‘दंगल’ में अभिनेता आमिर खान ने महावीर फोगाट का किरदार निभाया था. फिल्म महावीर फोगाट और उनकी बेटियों रेसलर गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित है.