एडीजी जी. जनार्दन राव और शमीम कबाड़ी के बीच बात का ऑडियो वायरल सुनिये 👇
रविवार को शहडोल संभाग के कई व्हॉटसएप ग्रुपों में एक ऑडियो वॉयरल किया गया, बाद मे यह चर्चा सामने आई कि ऑडियो में जिन दो लोगों के बीच बात की जा रही है, उसमें से एक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) जी. जनार्दन राव और दूसरा जबलपुर का नामी कबाड़ी शमीम है। शमीम ने इस बात को स्वीकार किया कि उसकी और एडीजी जी.जनार्दन राव का यह ऑडियो झूठा नहीं है, इसमें उन दोनों की ही आवाज है, लेकिन उसने यह भी बताया कि यह ऑडियो अभी का नहीं कुछ माह पुराना है, शहडोल रेंज के मुखिया जी.जनार्दन राव नें भी शमीम से हुई चर्चा की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि संभवत: जुलाई माह में उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाने में शमीम की गाड़ी पकड़ी गई थी, इस संदर्भ में उसने फोन लगाया था, शमीम से कोई रिश्ते नहीं है, यह अनपौचारिक बात थी।
वॉयरल ऑडियो में शमीम ने यह भी कहा कि मेरे पास लेन-देन के सब ऑडियो और वीडियो हैं, जिसे मैं ऊपर तक पहुंचा दूंगा, तो लेने के देने पड़ जायेंगे। जिस बेबाकी से शमीम ने कुछ माह पहले एडीजी से धमकी भरे अंदाज में यह बातें कहीं और फिर कुछ माह तक यह मामला शांत रहा और फिर अचानक वॉयरल ऑडियो ने सब राज सामने कर दिये।