02 शातिर वाहन चोर एवं 2 चोरी के वाहन खरीदने वाले गिरफ्तार चुराई हुई 6 एक्टीवा एवं 1 एक्सिस तथा 1 मोबाईल कीमती 3 लाख 60 हजार रूपये के जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

02 शातिर वाहन चोर एवं 2 चोरी के वाहन खरीदने वाले गिरफ्तार चुराई हुई 6 एक्टीवा एवं 1 एक्सिस तथा 1 मोबाईल कीमती 3 लाख 60 हजार रूपये के जप्त



 

 अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गई- 

थाना गोरखपुर का अपराध क्रमांक 586/2020 धारा 379 भारतीय दंड विधान थाना ग्वारीघाट का अपराध क्रमांक 448/2020 एवं 501/20 धारा 379 भारतीय दंड विधान

थाना घमापुर का अपराध क्रमांक 902/2020 एवं 927/20 धारा 379 भारतीय दंड विधान

थाना लार्डगंज का अपराध क्रमांक 340/2020 धारा 379 भारतीय दंड विधान

थाना गढ़ा का अपराध क्रमांक 626/2020 धारा 379 भारतीय दंड विधान


 नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

(1)पंकज रैकवार पिता देवी प्रसाद रैकवार उम्र 30 वर्ष निवासी कृपाल चौक खेरमाई  मंदिर के पीछे गढ़ा  

(2) शिवा बर्मन पिता संतोष बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर मंदिर के सामने थाना गोरखपुर  

(3) राहुल सोंधिया पिता श्यामलाल सोंधिया उम्र 19 वर्ष निवासी छोटी बजरिया नाना की चक्की के पास थाना गढ़ा

(4) राहुल कुड़ोपा पिता रूप सिंह कुड़ोपा उम्र 19 वर्ष निवासी गुलाटी पेट्रोल पंप के पास बरसाना मोहल्ला गढ़ा  


 जप्ती-  चुराई हुई 6 एक्टिवा, 01 एक्सेस एवं एक मोबाइल फोन कीमती 3 लाख 60 हजार रूपये ।


                 वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरी गये वाहनेां की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक  जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जेल से रिहा हुये एवं पूर्व में पकड़े गये वाहन चोरों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा स्थान एवं समय बदल बदल कर संदिग्धों की चैकिंग हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है।

               आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर दक्षिण/अपराध) श्री गोपाल खांडेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पांडे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की टीम को 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 3 लाख 60 हजार रूपये कीमती 7 दुपहिया वाहन जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।  

               दिनांक 03-11-2020 को क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली  कि थाना गोरखपुर अंतर्गत एमजीएम स्कूल के पीछे सेठी नगर मैदान में दो व्यक्ति बहुत ही कम कीमत में एक्टिवा गाड़ी बेचने की बात कर रहे है, सम्भवतः एक्टिवा चोरी की है।

सूचना पर  तत्काल दबिश क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गयी जहाॅ 2 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक्टीवा लिये खडे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम पंकज रैकवार एवं  शिवा बर्मन बताएं दोनों को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी जिस पर उक्त एक्टीवा चोरी की होना स्वीकार करते हुये दोनों ने मिलकर कुल 7 वाहन तथा विवो कंपनी का एक मोबाइल जिसमें से ग्वारीघाट क्षेत्र से 2 एक्टीवा, घमापुर क्षेत्र से 2 एक्टीवा, लार्डगंज क्षेत्र से 1 एक्टीवा, गढ़ा क्षेत्र से 1 एक्टीवा तथा   थाना गोरखपुर के हाथीताल क्षेत्र से 1 एक्सिस चोरी करना स्वीकार किए तथा चोरी कीे 01 एक्टीवा राहुल कुड़ोपा निवासी बरसाना मोहल्ला थाना गढ़ा एवं 1 एक्सिस राहुल सोधिया निवासी छोटी बजरिया थाना गढ़ा को विक्रय करना बताएं । राहुल कुडोपा एवं राहुल सोंधिया को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लिया गया।

                पंकज रैकवार से 3  एक्टीवा एवं एक मोबाइल फोन, शिवा बर्मन से  2 एक्टीवा, तथा  राहुल सोंधीया से एक एक्सिस, एवं राहुल कुड़ोपा से 1 एक्टीवा जप्त करते हुए धारा 41 (1-4) जाफौ/379, 411 भारतीय दंड विधान के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों को सूचित किया जा रहा है।  


उल्लेखनीय भूमिकाः  2 शातिर चोरों एवं 2 चुराये हुये वाहन खरीदने वालों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 7 वाहन जप्त करने में  थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पांडे, उप निरीक्षक ओपी तिवारी , उप निरीक्षक शेष नारायण दुबे, महिला आरक्षक विजया राजपूत, आरक्षक हेमंत पटेल क्राइम ब्रांच सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा , आरक्षक बलराम पांडे, अजय जैन , अखिलेश यादव , संतोष सिंह , अतुल गर्ग , शैलेंद्र कौरव बालकृष्ण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।