04 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

04 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में 04 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 90 हजार रूपये एवं मोटर सायकिल जप्त


मध्यप्रदेश/  जबलपुर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

               आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह के मार्गदर्शन में थाना पाटन की टीम को 04 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ  हाथ पकड़ने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।  

                   थाना पाटन मे आज  दिनाॅक 23-11-2020 की शाम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि  02 व्यक्ति उड़ना सड़क मे कलारी के सामने रोड पर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एन सी 5123 पर बोरी लिये हुये खडे हैं, बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है सम्भवतः किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे  हैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़े जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये के 02 व्यक्ति बताये हुये नम्बर की मोटर सायकिल लिये हुये खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा , नाम पता पूछने पर अपने नाम विजय भारद्वाज उम्र 38 वर्ष निवासी शंकर नगर करमेता माढोताल एवं अनिकेत पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिंगौद पनागर बताये, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कब्जे मे रखी हुई बोरी की तलाशी ली गयी तो बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जो तौल करने पर कुल 04 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 90 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे मय मोटर सायकिल के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 उल्लेखनीय भूमिका:  दोनों अरोपियों को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक अर्चना सल्लाम, अनुराग सिंह, दीपक मण्डलोई, सहायक उप निरीक्षक एन.पी. सोनी, आरक्षक फैजान, शुभम की सराहनीय भूमिका रही।